स्वामी चिदानंद मुनि ने नरेन्द्र मोदी को बताया सत्पुरुष, बोले- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति को मिली नई पहचान

WhatsApp Channel Join Now
स्वामी चिदानंद मुनि ने नरेन्द्र मोदी को बताया सत्पुरुष, बोले- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति को मिली नई पहचान


- ग्लोबल पंजाबी जागृति संस्था की पत्रिका समरसता विशेषांक का लोकार्पण

हरिद्वार, 18 सितंबर (हि.स.)।ग्लोबल पंजाबी जागृति संस्था व सैल्यूट तिरंगा के तत्वावधान में बुधवार को ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में संस्था की पत्रिका समरसता विशेषांक का लोकार्पण करने के साथ समाज में योगदान देने वाले को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सेल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा, महासचिव सच्चिदानंद पोखरियाल, ग्लोबल पंजाबी जागृति संस्था के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा, गुरविंदर सिंह, संत स्वामी ललितानंद गिरी एवं संत कमल महाराज ने किया।

देशभक्ति से परिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम के बीच आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक स्वामी चिदानंद मुनि ने समाज को एकता के सूत्र में बांधने वाली पत्रिका समरसता विशेषांक का विमोचन किया।

स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक विचारक, राष्ट्र अभ्युदय एवं कल्याण को समर्पित सत्पुरुष हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय संस्कृति को एक नई पहचान मिली है। मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और सामाजिक समरसता की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह विशेषांक सभी को एकजुट कर भारत की उन्नति में योगदान देने के लिए शांति, प्रेम, समरसता सद्भाव और भाईचारे के लिए प्रेरित करेगा। इस दौरान ग्लोबल पंजाबी जागृति संस्था के रमेश आहूजा व जगदीश लाल पाहवा को सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story