लाेहाघाट टाउन पेयजल याेजना काे मिली प्रशासन एवं वित्तीय स्वीकृति, जल्द शुरू हाेगा निर्माण कार्य

WhatsApp Channel Join Now
लाेहाघाट टाउन पेयजल याेजना काे मिली प्रशासन एवं वित्तीय स्वीकृति, जल्द शुरू हाेगा निर्माण कार्य


चम्पावत, 10 अगस्त (हि.स.)। जनपद चंपावत के विकासखंड लोहाघाट की लोहाघाट टाउन पंपिंग पेयजल योजना (पी-1) काे शासन से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि इस याेजना के लिए कुल 139.06 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे जिसमें पूर्व में जारी 24.28 लाख रुपये की राशि घटाते हुए 114.78 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रथम किस्त के रूप में 68.87 लाख रुपये जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीकृत धनराशि से मदानुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने लोहाघाट दौरे के दौरान सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की घोषणा की थी जिसके तहत स्वीकृति प्रदान की गई है। शनिवार काे भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा व निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने नगर में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

वहीं राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी सहित कई अन्य लाेगाें ने भी मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। योजना के तहत जल्द ही डीपीआर बनाने का कार्य शुरू होगा और लाेहाघाट नगर की बरसाें पुरानी पेयजल समस्या का समाधान हाेगा।

लोहाघाट नगर के लाेग लंबे समय से लोहावती नदी का दूषित पानी पीने को मजबूर थे, लेकिन सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के धरातल पर आने से यह समस्या जल्द समाप्त हाे जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story