टैंकर में छुपाकर ले जाया जा रहा 10 लाख रुपये का लीसा पकड़ा, चालक फरार

WhatsApp Channel Join Now
टैंकर में छुपाकर ले जाया जा रहा 10 लाख रुपये का लीसा पकड़ा, चालक फरार


नैनीताल, 14 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती ज्योलीकोट में मनोरा वन क्षेत्र में वन विभाग ने एक टैंकर में छुपाकर ले जाये जा रहे लगभग दस लाख रुपये कीमत का 365 टिन लीसा बरामद किया है। तस्करी के लिये उपयोग किए जा रहे टैंकर को भी जब्त कर लिया गया है।

लीसा तस्करी की सूचना पर बुधवार तड़के मनोरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा और उप वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने रानीबाग चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान उत्तर प्रदेश नंबर के टैंकर संख्या यूपी25एफटी-8425 को रोका गया, तो उसमें दस लाख रुपये की कीमत का 365 टिन लीसा पाया गया।

रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि टैंकर और लीसा जब्त कर सुल्तानपुरी डिपो काठगोदाम में सुरक्षित रखा गया है। इस दौरान टैंकर चालक भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story