होटलों में पिलाई जा रही थी शराब, पुलिस ने की कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 17 मार्च (हि.स.)। रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को अपने यहां बैठाकर शराब पिलाने के मामले में कनखल पुलिस ने अलग-अलग स्थानों के तीन रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कई रेस्टोरेंट, ढाबों व होटलों में खुलेआम ग्राहकों को शराब परोसी जा रही है। सूचना पर कनखल थाना पुलिस ने द विलेज रेस्टोरेंट में छापेमारी कर वहां के संचालक शिव कुमार निवासी पंजनहेड़ी थाना कनखल के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसके बाद टीम ने अमृतसरी रेस्टोरेंट पर छापा मारा। यहां भी ग्राहकों को शराब पिलाई जा रही थी, जिस पर टीम ने रेस्टोरेंट संचालक दीपक पुत्र सोहनलाल निवासी जगजीतपुर के खिलाफ कार्रवाई की।

आखिर में पुलिस टीम ने गुनसोला रेस्टोरेंट के संचालक अजय पुत्र समन सिंह निवासी पीपल डाली टिहरी गढ़वाल हाल निवासी जगजीतपुर थाना कनखल के खिलाफ भी कार्रवाई की।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

Share this story