लायंस क्लब रॉयल ने कुष्ठ आश्रम में वितरण किया राशन

WhatsApp Channel Join Now
लायंस क्लब रॉयल ने कुष्ठ आश्रम में वितरण किया राशन


लायंस क्लब रॉयल ने कुष्ठ आश्रम में वितरण किया राशन


ऋषिकेश, 17 अगस्त (हि.स.)। समाज सेवा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए, लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने 14-बिघा स्थित कुष्ठ आश्रम में राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान आश्रम के निवासियों को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की गई, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि क्लब के युवा लियो, लविष चोपड़ा और यशराज मखीजा ने इस पहल में अग्रणी भूमिका निभाई। लियो लविष चोपड़ा, तरुण चोपड़ा के पुत्र और यशराज मखीजा, धीरज मखीजा के पुत्र ने अपनी समर्पित सेवाओं से समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। उनकी उदारता ने आश्रम के निवासियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

राशन वितरण के दौरान आटा, चावल, दाल, तेल और मसालों जैसी आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। इसके अलावा, दैनिक जीवन में उपयाेगी अन्य आवश्यक चीजें भी प्रदान की गईं।

क्लब के अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने कहा कि हमारे युवा लियो लविष और यशराज की यह पहल न केवल उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि वे समाज सेवा के प्रति कितने समर्पित हैं। उनके इस योगदान से आश्रम के लोगों को राहत मिली है और हमें उन पर गर्व है।

इस अवसर पर लविष चोपड़ा, यशराज मखीजा, धीरज मखीजा, तरुण चोपड़ा, अभिनव गोयल, हिमांशु अरोड़ा, अंकुर अग्रवाल, सागर ग्रोवर और निधि चोपड़ा सहित अन्य सदस्याें की उपस्थिति ने कार्यक्रम काे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story