लायंस क्लब ने किया रक्तदान शिविर का आयाेजन, 52 लोगों ने किया रक्तदान

WhatsApp Channel Join Now
लायंस क्लब ने किया रक्तदान शिविर का आयाेजन, 52 लोगों ने किया रक्तदान


ऋषिकेश, 08 अगस्त (हि.स.)। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने नरेन्द्र नगर स्थित एक होटल एंड रिज़ॉर्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 58 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिनमें से 52 लोग रक्त के लिए योग्य पाए गए और उन्हाेंने रक्तदान किया।

क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि शिविर में खास बात यह रही कि किसी भी महिला को एनीमिया की शिकायत नहीं थी, जबकि आमतौर पर महिलाओं में इस समस्या का सामना करना पड़ता है। मिश्र ने कहा कि वर्षाकाल में डेंगू के मामलाें में वृद्धि के कारण रक्तकोष में रक्त की कमी हो जाती है। ऐसे में आनंदा जैसे होटल में रक्तदान शिविर का आयाेजन अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणादायक हाेगा।

आनंदा के प्रबंधक अनिकेत सरकार ने बताया कि होटल में आये अतिथियों और स्टाफ के लिए स्वस्थ जीवनशैली काे प्राथमिकता दी जाती है, जिसका परिणाम है कि होटल के सभी स्टाफ स्वस्थ हैं।

रक्तदान शिविर में छह लोगों काे टैटू गुदवाने के कारण रक्तदान करने की अनुमति नहीं दी गई। हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल जौलीग्रांट के डाॅ. दुष्यंत सिंह गौड़, डाॅ. मनीष रतूड़ी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार थैलेसीमिया रोगियों के लिये रक्त एकत्रित करने का अभियान चल रहा है और एकत्रित रक्त थैलेसीमिया के रोगियों को मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है।

इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद बिष्ट, विनीत चावला, कोषाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, महेश किंगर, गजेन्द्र सिंह चौधरी, मनमोहन, कार्यक्रम संयोजिका प्रिया गांधी व उमा किंगर उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story