विधानसभा अध्यक्ष ने बिजली और जाम को लेकर अधिकारियों को लिखा पत्र

विधानसभा अध्यक्ष ने बिजली और जाम को लेकर अधिकारियों को लिखा पत्र
WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा अध्यक्ष ने बिजली और जाम को लेकर अधिकारियों को लिखा पत्र


कोटद्वार, 12 जून (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार में जाम और बिजली के खराब खंभों के संबंध में अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोटद्वार शहर में लग रहे जाम से लोगों को हो रही परेशानी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर यातायात व्यवस्था पर जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि सड़क पर अवैध ठेले व गाड़ी पार्किंग करने के कारण निरंतर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का समाना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर कर आवागमन को सुचारू किया जाए।

विधानसभा अध्यक्ष ने विद्युत विभाग को खराब स्थिति में खड़े विद्युत पोल व ट्रांसफामर की हालत से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर विद्युत पोल व ट्रांसफामर की स्थिति सही नहीं होने से हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। पदमपुर से सिंबल चौड़ जाने वाले मार्ग पर खोखले हो गए विद्युत पोल और ट्रांसफामर से विभाग को अवगत कराया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कुंभीचौड़ स्थित ट्रांसफामर से बने खतरे का भी जिक्र किया व रात में ट्रांसफामर ना दिखने के कारण हो रही परेशानी को बताते हुए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story