आबादी वाले क्षेत्र में घुसा गुलदार, वन विभाग की गिरफ्त से बाहर

WhatsApp Channel Join Now
आबादी वाले क्षेत्र में घुसा गुलदार, वन विभाग की गिरफ्त से बाहर


हरिद्वार, 14 अगस्त (हि.स.)। भूपतवाला के ठोकर नंबर 16 के निकट स्थित एक आश्रम में घुसे गुलदार काे वन विभाग की टीम अब तक पकड़ने में असफल रही है। हालांकि, वन विभाग के अधिकारियाें का मानना है कि गुलदार वापस जंगल की ओर लौट गया है।

वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने एहतियात के ताैर पर निगरानी जारी रखी है। एसडीओ वनविभाग, संदीपा भंडारी ने बताया कि बुधवार को यह गुलदार जंगल से भटककर आबादी क्षेत्र में आ गया था। उसे पकड़ने के लिए टीम ने दिनभर आश्रम की घेराबंदी कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन गुलदार का काेई सुराग नहीं मिला।

तलाशी अभियान के दाैरान, टीम ने गुलदार की सुरक्षित जंगल वापसी के लिए एक मार्ग खुला छाेड़ दिया था। संदेह है कि गुलदार उसी रास्ते से जंगल की ओर लाैट गया है। सुरक्षा के मद्देनजर, वन विभाग की टीमें अब भी तैनात हैं। एसडीओ वनविभाग ने बताया कि गुलदार की उम्र ज्यादा नहीं है और संभवत: वह मां से बिछड़कर, यहां आ गया होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story