गुलदार ने सर्च टीम पर किया हमला, वनकर्मी घायल
हरिद्वार, 25 अक्टूबर (हि.स.)। श्यामपुर वन क्षेत्र के पीली पड़ाव में आज एक खंडहर नुमा मकान में गुलदार के दिखने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार को सर्च कर रही थी, तभी गुलदार ने एक वनकर्मी पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज वन्यजीवो की दस्तक व मानव वन्यजीव संघर्ष के लिहाज से बेहद ही संवेदनशील मानी जाती है। पिछले कुछ समय से यहां घट रही घटनाए चिंता का सबब बन रही है। हाल ही मे एक हाथी जहां करंट से मरा था, तो वंही मंगोलपुरा में एक किसान ने मानव वन्यजीव संघर्ष मे अपनी जान भी गंवाई थी। आज फिर यहां के पीली पढ़ाव क्षेत्र में एक गुलदार वन महकमे के लिए आफत बन सामने आया। क्षेत्र में स्तिथ एक खंडहर नुमा मकान में
गुलदार दिखते ही शोर मच गया।
गुलदार की सूचना मिलते ही वन महकमे की टीम मौक़े पर पंहुंची। सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक एक वन कर्मी से गुलदार का सामना हो गया। गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में वन कर्मी को गुलदार का पंजा लग गया। वनकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वन महकमे की टीम ने इसे ट्रेंकूलाइज करने के कई प्रयास किए, मगर खेत में धान की फसल खड़ी होने से इसमें सफलता नहीं मिल सकी। अब जल्द ही यहां पिंजरा भी लगाया जाएगा। इस सम्पूर्ण प्रकरण में ग्रामीणो की नाराजगी भी देखने को मिली। ग्राम प्रधान शशि झंडवाल आरोप है की वन महकमें की टीम ने गुलदार को मौक़े से भगा दिया।
श्यामपुर के रेंज अधिकारी पंकज ध्यानी का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया था। गुलदार खंडहर नुमा घर मे छिपा हुआ था, टीम के पहुंचने पर गुलदार से सामना होने पर एक फारेस्ट कर्मी गुलदार का पंजा लगने से घायल हो गया। गुलदार को खेत मे ख़डी फसल के चलते रेस्क्यू करने मे दिक्कत आई, गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश भी की गई मगर सफलता नहीं मिली।उच्च अधिकारियो से वार्ता कर इस स्थान पर दो पिंजरे लगाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।