सरस्वती विहार में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित हुआ
नैनीताल, 30 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजाता सिंह के मार्गदर्शन में गुरुवार को नगर के दुर्गापुर स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की सचिव-सिविल जज बीनू गुलयानी ने उपस्थित लोगों को यातायात के नियम, आपदा प्रबंधन, नशे के दुष्प्रभाव, बच्चों से संबंधित यौन अपराधों में प्रयुक्त पॉक्सो अधिनियम के संबंध में आगामी 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत, नालसा के टौल फ्री नंबर 15100, किशोर न्याय अधिनियम तथा लैंगिक उत्पीड़न के संबंध में जागरूक किया। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य कलापों एवं विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों, मोटर वाहन आदि से संबंधित अपराधों के संबंध में भी जागरूक किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।