मल्लिकार्जुन इंटर कॉलेज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
चम्पावत , 26 जुलाई (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज अनुज कुमार संगल के निर्देशों पर जिला सचिव भावदीप रावते द्वारा शुक्रवार को जनपद के मल्लिकार्जुन इंटर कॉलेज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नियुक्त पैनल अधिवक्ता राजेंद्र सिंह रसवाल के द्वारा विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा बच्चों व उपस्थित लोगों को विधिक कानूनी जानकारी प्रदान की गई।
सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित विद्यालय के बच्चों व उपस्थित जनता को विधिक साक्षरता के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब महिला एवं बच्चों काे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई तथा उनके द्वारा साइबर क्राइम ठगी के हो रहे शिकार लोगों के बचाव तथा जागरूक रहने हेतु सचेत किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर उपस्थित सभी लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं पैनल, अधिवक्ता, पीएलवी आदि लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।