पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को दी विधिक जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को दी विधिक जानकारी


पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को दी विधिक जानकारी


हरिद्वार, 18 जून(हि. स.)। पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने अजीतपुर क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से छात्र छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य अशोक तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों को विभिन्न कानूनों के संबंध में जानकारी दी। शिविर में अजीतपुर के ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप ने कहा कि विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को कानून संबंधी उपयोगी जानकारी प्राप्त हुई है, जिसका उन्हें लाभ होगा।

कालेज प्राचार्य अशोक तिवारी ने कहा कि आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति को कानून एवं अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। विद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार आयोजित किए जा रहे विधिक जागरूकता शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ी है। कानून की जानकारी मिलने से लोग अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक हो रहे हैं।

इस दौरान आदर्श कश्यप, दिनेश कश्यप, सागर कश्यप, प्रिंस चैहान, पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राएं कमल भदौरिया, क्षितिज गौतम, अखिलेश डबराल, पूजा भारद्वाज, उर्वशी, राहुल सती, प्रियांशु कौशिक, कुणाल पुंडीर, संजीत कुमार, ओमकार नारंग, सौरभ, आकाश चौहान आदि शामिल रहे।

हिनदुस्थान समाचार/रजनीकांत/रामानुज

Share this story