गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर हुआ विधिक जागरूकता शिविर

गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर हुआ विधिक जागरूकता शिविर
WhatsApp Channel Join Now
गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर हुआ विधिक जागरूकता शिविर


गोपेश्वर, 20 फरवरी (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चमोली जिले के स्वयंसेवी संगठनों के विकास कार्यकर्ताओं के साथ हिमाद समिति ने गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

विकास कार्यकर्ताओं से पराविधिक कार्यकर्ता और हिमाद के सचिव उमाशंकर बिष्ट ने कहा कि समाज के आर्थिक या अन्य असमर्थता के कारण कमजोर व्यक्तियों को विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ाव के लिए प्रयास करने होंगे ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति गरिमामय जीवन यापन कर सके। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व हो जाता है कि समाज में गरीबी उन्मूलन के उपायों तक पहुंच बना कर आम व्यक्ति को लाभान्वित किया जाये।

इस अवसर पर हिमाद के भूपेन्द्र गुसांई, पंकज पुरोहित, संदीप चैहान, बहादुर सिंह रावत, कविता बिष्ट, लीला देवी, अषाढ सिंह, पवन गुसांई, रोहित रावत, दीपक नेगी, अनिल सती, पुष्कर लाल आदि ने अपने विचार रखे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story