हाथ का साथ छोड़ निकल पड़े कमल खिलाने, प्रदेश सचिव समेत तमाम नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस

हाथ का साथ छोड़ निकल पड़े कमल खिलाने, प्रदेश सचिव समेत तमाम नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस
WhatsApp Channel Join Now
हाथ का साथ छोड़ निकल पड़े कमल खिलाने, प्रदेश सचिव समेत तमाम नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस


देहरादून, 06 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश सचिव, पूर्व दायित्वधारी, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता हाथ का साथ छोड़ कमल खिलाने निकल पड़े हैं। इसमें मातृशक्ति की संख्या अधिक थी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की उपस्थिति में सभी ने बलवीर रोड स्थित प्रदेश मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली। इसमें ठाकुर सिंह राणा, शैलेंद्र पवार, हरीश भंडारी, रजनीश पंवार, कुलदीप भंडारी, कुंदन सिंह टकोला प्रमुख रहे। सभी लोगों का फूल-माला और पताका पहनाकर स्वागत किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने भरोसा दिलाया कि राज्य में पार्टी का संरक्षक होने के नाते वह सभी लोगों के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखेंगे। उन्होंने सभी लोगों से अपने-अपने क्षेत्र में जाकर पार्टी उम्मीदवारों को मिलने वाले जनसमर्थन को बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने दावा किया कि पार्टी में शामिल होने की यह लहर पहले से तय जीत को और अधिक शानदार बनाने जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story