रेलवे स्टेशन पर बवाल मामले में हिंदूवादी नेता को हिरासत में लेने पर घंटाघर-पलटन बाजार बंद, बढ़ा तनाव

WhatsApp Channel Join Now
रेलवे स्टेशन पर बवाल मामले में हिंदूवादी नेता को हिरासत में लेने पर घंटाघर-पलटन बाजार बंद, बढ़ा तनाव


देहरादून, 27 सितंबर (हि.स.)। रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की देर रात पुलिस ने मुस्लिम लड़की के साथ हिन्दू लड़का को हिरासत में लेने का मामला तूल पकड़ता

जा रहा है। स्टेशन के बाहर दोनों संप्रदायों की बीच बवाल और पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने रात को ही 30 से अधिक नामजद और करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

इस मामले में पुलिस ने हिंदूवादी संगठन के एक नेता को हिरासत में लेने के बाद शुक्रवार को इलाके में तनाव एक बार फिर बढ़ गया। इसके विरोध में लोगों ने पलटन बाजार बंद कराने के बाद घंटाघर पर जाम लगा दिया। व्यापारियों ने घंटाघर पर हनुमान चालीसा पाठ शुरू कर दिया। हिंदूवादी संगठन के नेता को रिहा करने की मांग के साथ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दरअसल, हिंदू लड़के से मिलने के लिए एक मुस्लिम किशोरी के दून पहुंचने पर गुरुवार की रात रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया था। इसके बाद दोनों संप्रदायों के लोग आपस में भिड़ गए थे। इससे पूर्व एक पक्ष ने जमकर हंगामा किया था। पथराव में पुलिस की गाड़ी समेत आम लोगों की भी गाड़ियां क्षतिग्रस्त गईं थी। पत्थरबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है और कई लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने लाठियां फटकार कर स्थिति पर नियंत्रण किया था। रेलवे स्टेशन के बाहर हुए इस हंगामे और तोड़फोड़ में विकास वर्मा सहित 30 से 35 लोगों को नामजद किया और 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story