मॉल रोड पर हुआ भूस्खलन, भविष्य के लिये खतरे की घंटी!
नैनीताल, 08 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल की प्रसिद्ध मॉल रोड पर शुक्रवार सुबह एक बार पुनः भूस्खलन हो गया है। खास बात यह है कि यह भूस्खलन मॉल रोड पर पर्यटन कार्यालय के पास उस स्थान पर हुआ है जहां पूर्व में 18 व 25 अगस्त 2018 को लोवर मॉल रोड नैनी झील में समा गयी थी। यह वह स्थान भी है जहां अक्सर सीवर लाइन उफनती रहती है और इस वर्ष मॉल रोड पर सीवर लाइन की मरम्मत के कार्य के बावजूद बरसात के मौसम में सीवर लाइन का उफनना नहीं रुका था।
भू-वैज्ञानिकों के अनुसार इस स्थान से नैनीताल फॉल्ट लाइन गुजरती है। इसलिए यहां लगातार जमीन मॉल रोड की ओर खिसक रही है। इसकी पुष्टि यहां लगातार मॉल रोड व लोवर मॉल रोड पर दरारों के उभरने और स्ट्रीट लाइट के पुराने पोल के झुके होने से भी होती है। इसके बावजूद सड़क की दरारों को कोलतार से भरकर छुपाया जाता है और पिछले करीब साढ़े पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद न ही लोवर मॉल रोड के सुदृढ़ीकरण के कार्य हुए हैं, न ही भू-वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के अनुसार ऊपर की ओर से पानी के जमीन में जाने को रोकने के लिए कोई प्रबंध ही हुए हैं।
आज हुआ भूस्खलन अपर मॉल रोड की लोवर मॉल रोड से लगती दीवार पर हुआ है। दीवार का एक हिस्सा एक रेलिंग के साथ नीचे आ गया है। इससे प्रत्यक्ष तौर पर तो अधिक नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन यह यहां लगातार हो रही भू-धंसाव की गतिविधि का प्रमाण और भविष्य में घट सकने वाली किसी बड़ी दुर्घटना की खतरे की घंटी अवश्य हो सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।