राज्य में अवैध जमीनों की खरीद फरोख्त करने वालों पर होगी कार्रवाई, भू-कानून में संशोधन की तैयारी

WhatsApp Channel Join Now
राज्य में अवैध जमीनों की खरीद फरोख्त करने वालों पर होगी कार्रवाई, भू-कानून में संशोधन की तैयारी


- अवैध रूप से क्रय की गई भूमि को राज्य सरकार में किया जाएगा निहित: वन मंत्री

- भू-कानून को लेकर नागरिक जागरूक होकर सरकार के सहभागी बनने की अपील

देहरादून, 29 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री धामी के भू-कानून की दिशा में लिए गए निर्णय के बाद अब प्रदेश में अवैध रूप से जमीनों की खरीद फरोख्त करने वालों के ख़िलाफ़ राज्य सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। राज्य में जन भावनाओं के अनुरूप भू-कानून में संशोधन किया जाएगा। सशक्त भू-कानून को लेकर प्रदेश के नागरिक जागरूक होकर सरकार का सहभागी बनने की अपील की गई है।

राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भू-क़ानून को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भू-क़ानून को लेकर गंभीर है। जिन लोगों ने भी यहां भूमि ख़रीदी और उसका उपयोग उस प्रयोजन के लिए नहीं कर रहे हैं, जिस प्रयोजन के लिए भूमि क्रय की है उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए भूमि को राज्य सरकार में निहित किया जाएगा। इसके अतिरिक एक परिवार में 250 वर्ग मीटर से ज़्यादा भूमि ख़रीद कर जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है, उनकी भी अतिरिक्त ज़मीन राज्य सरकार में निहित की जाएगी।

वन मंत्री ने कहा कि भू-क़ानून में जो भी सुधार राज्य हित में अपेक्षित होंगे, वह प्रयास किए जायेंगे लेकिन इसके लिए प्रदेश के नागरिकों को भी जागरूक होकर सरकार का सहभागी बनना होगा।

पैतृक भूमि को संरक्षित करें और उसकी बिक्री ना करें

वन मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेशवासी अपने पैतृक भूमि को संरक्षित करें और उसकी बिक्री ना करें। वन मंत्री ने स्पष्ट किया कि पूर्व में भू-कानून में जो भी ऐसे संशोधन हुए हैं और उनसे अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं हुए हैं, जन भावनाओं के अनुरूप उनमें भी संशोधन करने से पीछे नहीं हटा जाएगा। वन मंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों के हक हकूकों को संरक्षित करने को हरसंभव कदम उठाये जा रहे हैं। राज्य का भावी भू-कानून इसी सोच के साथ तैयार किया जा रहा है।

उल्लेखानीय है कि भू-कानून को लेकर मुख्यमंत्री ने कई स्तर पर कार्यवाही करने और अगले बजट सत्र में राज्य की जनभावनाओं के अनुरूप भू-क़ानून लागू करने दिशा में निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने सुभाष कुमार समिति का गठन किया है। इसके साथ ही भू- कानून का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में गठित समिति सुझावों का अध्ययन कर लागू करने के लिए बैठकें कर के इसको अंतिम रूप दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story