कारगिल में उत्तराखंड के लाल मेजर प्रणय का निधन, मुख्यमंत्री और सैनिक कल्याण मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

कारगिल में उत्तराखंड के लाल मेजर प्रणय का निधन, मुख्यमंत्री और सैनिक कल्याण मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
कारगिल में उत्तराखंड के लाल मेजर प्रणय का निधन, मुख्यमंत्री और सैनिक कल्याण मंत्री ने दी श्रद्धांजलि


कारगिल में उत्तराखंड के लाल मेजर प्रणय का निधन, मुख्यमंत्री और सैनिक कल्याण मंत्री ने दी श्रद्धांजलि


देहरादून, 30 अप्रैल (हि.स.)। कारगिल में तैनात उत्तराखंड के लाल प्रणय नेगी का निधन हो गया। प्रणव नेगी भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात थे। सोमवार देररात परिजनों को मेजर प्रणव नेगी के निधन की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

धामी बोले- सदा याद रखा जाएगा देश की रक्षा के लिए उनका सर्वोच्च बलिदान

डोईवाला क्षेत्र के भानियावाला निवासी मेजर प्रणय नेगी की शहादत को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश की आन-बान-शान की रक्षा के लिए दिया गया उनका सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार परिवार के साथ

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मेजर प्रणय नेगी के शहीद होने पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संवेदना प्रकट की। जोशी ने ईश्वर से पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार परिवार जनों के साथ खड़ी है।

94 रेजीमेंट में भर्ती थे मेजर प्रणय नेगी, इन दिनों कारगिल में थे तैनात

बताया जा रहा है कि मेजर प्रणव नेगी का पार्थिव शरीर 30 अप्रैल की रात या फिर एक मई को उनके आवास डोईवाला पहुंचेगा। जानकारी के मुताबिक प्रणय नेगी डोईवाला के संगतिया वाला में अपने परिवार के साथ रहते थे। प्रणव नेगी की उम्र 36 साल थी। इन दिनों वो कारगिल में तैनात थे।

अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि 29 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अचानक मेजर प्रणव नेगी की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। घटना के बाद मेजर प्रणव नेगी के घर में मातम छाया हुआ है।

डेढ़ साल का एक बेटा छोड़ गए मेजर नेगी, दो बहनों के थे इकलौते भाई

कान्हरवाला के पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र नेगी ने बताया कि मेजर प्रणय नेगी 94 रेजीमेंट में भर्ती थे और इन दिनों कारगिल में तैनात थे। मेजर प्रणव नेगी दो बहनों के इकलौते भाई थे। प्रणय नेगी का डेढ़ साल का एक बेटा भी है।

शोक में डूबा डोईवाला

नरेंद्र नेगी ने बताया कि 29 अप्रैल शाम को ही उनकी प्रणव नेगी के परिजनों से बात हुई थी और देर रात परिजनों के पास उनके निधन की खबर आ गई। प्रणय नेगी मूल रूप से कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के रहने वाले है, लेकिन उनका परिवार अब डोईवाला में मकान बनाकर रहता है। प्रणय नेगी की पढ़ाई मसूरी के सेंट जोसेफ स्कूल से हुई थी। प्रणय नेगी के निधन की खबर के बाद पूरा डोईवाला शोक में डूबा हुआ है। हर कोई प्रणय नेगी के घर जाकर अपने संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story