सैन्यभूमि उत्तराखंड के लाल कमल नक्सली मुठभेड़ में हुए बलिदानी, मुख्यमंत्री धामी ने किया नमन
देहरादून, 03 अप्रैल (हि.स.)। अल्मोड़ा जनपद के चनौदा बूंगा निवासी कमल सिंह भाकुनी मणिपुर में नक्सली मुठभेड़ में बलिदानी हो गए। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मणिपुर में मां भारती की सेवा करते हुए नक्सली मुठभेड़ में बलिदानी हुए सैन्यभूमि उत्तराखंड के लाल कमल सिंह भाकुनी की शहादत को नमन किया। साथ ही ईश्वर से शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की असीम शक्ति प्रदान करने की कामना की।
मणिपुर में तैनात 16 कुमाऊं रेजीमेंट के सैनिक कमल सिंह भाकुनी (24) को ड्यूटी के दौरान नक्सली मुठभेड़ में गोली लग गई और वह शहीद हो गए। वह चार वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुए थे। बताया जा रहा है कि कमल 25 दिन पहले ही अवकाश के बाद ड्यूटी पर लौटे थे। शहीद के पिता चंदन सिंह भाकुनी गांव में ही खेती-बाड़ी करते हैं। जबकि माता दीपा भाकुनी गृहणी हैं। उनका बड़ा भाई प्रदीप भाकुनी भी सेना में है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।