लखपत बुटोला ने अपनी जीत का श्रेय बद्रीनाथ की जनता और कार्यकर्ताओं को दिया

WhatsApp Channel Join Now
लखपत बुटोला ने अपनी जीत का श्रेय बद्रीनाथ की जनता और कार्यकर्ताओं को दिया


गोपेश्वर, 13 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में अपनी जीत का श्रेय बद्रीनाथ विधानसभा की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया है। उन्होंने कहा कि जनता के इस जनादेश ने आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए भी संकेत दे दिया है।

लखपत बुटोला ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विकास की नहीं बल्की तोड़ फोड़ कर सरकार बनाने में विश्वास रखती है। उसे जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है। बुटोला ने अपनी प्राथमिकताओ के बारे में बोलते हुए कहा कि मुझे जो भी समय मिला है उसे मैं जनता की सेवा में लगाऊंगा और हर समय जनता की समस्याओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा।

बद्रीनाथ विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 5224 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला को 28161 वोट, भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को 22937 वोट, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी को 494, निर्दलीय उम्मीदवार नवल किशोर खाली को 1813 वोट मिले हैं। नोटा को 823 मत पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story