घास लेने गई महिला की बाघ के हमले में मौत

घास लेने गई महिला की बाघ के हमले में मौत
WhatsApp Channel Join Now
घास लेने गई महिला की बाघ के हमले में मौत


बनबसा (चंपावत), 23 मई (हि.स.)। बनबसा क्षेत्र की एक महिला पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। महिला अपनी मां और कुछ अन्य महिलाओं के साथ चारा पत्ती लेने के लिए हुड्डी नदी के पास के जंगल गई थी। पंचनामा भरने के बाद पुलिस महिला के शव को टनकपुर उप जिला अस्पताल लाई है। इस वारदात से क्षेत्र में खौफ का आलम है। ग्रामीणों ने मृतका के आश्रितों को मुआवजा देने के अलावा जंगली जानवरों से सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है।

टनकपुर के उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि हुड्डी नदी के नजदीक बनबसा के हेलागोठ क्षेत्र के जंगल में बाघ के हमले में 23 मई की पूर्वान्ह एक महिला की मौत हो गई। फागपुर बनबसा की मुन्नी देवी (32, पत्नी कैलाश पुरी अपनी मां कमला देवी और कुछ अन्य महिलाओं के साथ चारा लेने के लिए जंगल गई थीं। तराई पूर्वी डिवीजन में आने वाले इस जंगल में बाघ ने हमला बोल दिया। मां कमला देवी और साथ गई महिलाओं ने मुन्नी देवी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। बाघ कुछ दूरी तक महिला को घसीट कर ले गया। बाद में महिलाओं ने वारदात की पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना करने के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story