लच्छीवाला नेचर पार्क स्विमिंग पूल का पुस्ता टूटा, बड़ा हादसा टला
देहरादून, 06 मई (हि.स.)। डोईवाला के लच्छीवाला में लच्छीवाला नेचर पार्क स्विमिंग पूल का पुस्ता टूट गया। हालांकि इससे किसी पर्यटक को चोट नहीं पहुंची। नेचर पार्क के कर्मचारियों ने पुस्ता टूटने के चलते फिलहाल वहां से आवाजाही बंद करा दी है। यह घटना सोमवार को घटी।
जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है दूर-दराज व अन्य राज्यों से तमाम पर्यटक उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में पहाड़ों के मौसम का लुफ्त उठाने आने शुरू हो गए हैं। डोईवाला के लच्छीवाला का नेचर पार्क भी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। यही वजह है कि हर वर्ष गर्मी के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए इस वर्ष लच्छीवाला के नेचर पार्क में स्विमिंग पूल को बेहतर ढंग से तैयार किया गया था, जिससे कि यहां आने वाले पर्यटक स्विमिंग पूल का लुफ्त उठा सकें। लेकिन रविवार के दिन जब डोईवाला के लक्ष्मीवाला नेचर पार्क में तमाम पर्यटकों की भीड़ स्विमिंग पूल में लुफ्त उठा रही थी, तभी अचानक स्विमिंग पूल का पुस्ता भर भराकर गिर गया।
यह घटना उस वक्त घटी, जब हमारी दोपहर में पर्यटक गर्मी से राहत के लिए स्विमिंग पूल के अंदर मौजूद थे। गनीमत रही कि किसी पर्यटकों कोई चोट नहीं पहुंची और एक बड़ी दुर्घटना घटने से बच गई। स्विमिंग पूल का पुस्ता गिरने से वहां मौजूद पर्यटकों में अफरा तफरी मच गई। लच्छीवाला नेचर पार्क के कर्मचारियों ने मौके की नजाकत को भांपते हुए तुरंत पुस्ते से आवाजाही बंद कर दी।
इस संबंध में एक स्थानीय निवासी दिनेश गुसाई का कहना था कि जहां पुस्ता गिरा है, वहां 5-13 साल के उम्र के लगभग 15 बच्चे नहा रहे थे। उनके निकले के पांच मिनट बाद यह पुस्ता गिरा अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। लच्छीवाला नेचर पार्क में काम करने वाले कर्मचारी का कहना था कि पुस्ते का जाल बनाया गया था, जिसमें तार निकले हुए हैं। कई बार शरारती तत्व उसे पकड़ कर खींचते हैं, जिससे पत्थर ढीले हो गए होंगे और उससे यह पुस्ता गिर गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पुस्ते को ठीक करा दिया जाएगा। पुस्ते से आवाजाही रोकी दी गई है। इसके लिए कर्मचारी लगा दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।