हल्द्वानी में नए श्रम कानूनों के विरोध में ट्रेड यूनियनों का धरना प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
हल्द्वानी में नए श्रम कानूनों के विरोध में ट्रेड यूनियनों का धरना प्रदर्शन


हल्द्वानी, 23 सितंबर (हि.स.)। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए चार नए श्रम कानूनों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने आज बुधपार्क में धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह श्रमिकों के मौलिक अधिकारों को समाप्त कर उन्हें गुलाम बनाना चाहती है।

प्रदर्शन के दौरान, ऐक्टू के प्रदेश महामंत्री के के बोरा ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा लागू किए गए चारों श्रम संहिताओं का उद्देश्य श्रमिकों को कंपनियों की गुलामी में ढकेलना है। उन्होंने श्रमिकों के अधिकारों, जैसे न्यूनतम वेतन और संगठित होने के अधिकार को समाप्त करने की कोशिशों की आलोचना की।

भाकपा माले के नैनीताल जिला सचिव डा. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि सरकार बड़े कॉरपोरेट घरानों के दबाव में नए श्रम कानून लाने पर मजबूर है, जिससे मजदूरों का शोषण बढ़ेगा।

उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा कि पहले से ही कठिनाइयों का सामना कर रहीं आशा वर्कर्स को इन नए कानूनों से और भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

धरने में विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेता और सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने नए श्रम कानूनों के खिलाफ एकजुटता दिखाई और इन कानूनों को निरस्त करने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story