कूटा ने किया नवागत कुलसचिव का अभिनंदन
नैनीताल, 21 सितंबर (हि.स.)। कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय के हाल ही में कुलसचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण करने वाले नवागत कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल का अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस दौरान कूटा के शिष्टमंडल ने कुलसचिव से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए उम्मीद जताई कि वह अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। शिष्टमंडल में कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एलएस लोधियाल, प्रो. नीलू लोधियाल और कूटा महासचिव डॉ. विजय कुमार शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।