कूटा ने सांसद अजय भट्ट से की मुलाकात, शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
कूटा ने सांसद अजय भट्ट से की मुलाकात, शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन


नैनीताल, 13 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के पदाधिकारियों ने मंगलवार को नैनीताल में मौजूद क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट से भेंट कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। कूटा ने अपनी मांगों में कहा कि 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके प्रोफसरों को यूजीसी के नियमानुसार वेतन स्तर-15 दिया जाना चाहिए।

इसके अलावा उच्च शिक्षा उत्तराखंड में संविदा अतिथि शिक्षकों को यूजीसी के नियमानुसार 57,700 प्रतिमाह वेतन देने और उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार संविदा व अतिथि शिक्षकों के रूप में 10 वर्ष कार्य कर चुके शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए शासनादेश जारी करने की मांग भी की गयी। शिष्टमंडल में अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी व महासचिव डॉ. विजय कुमार शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story