कलश यात्रा में एकाकार हुईं कुमाऊंनी और बंगाली संस्कृतियां

WhatsApp Channel Join Now
कलश यात्रा में एकाकार हुईं कुमाऊंनी और बंगाली संस्कृतियां


नैनीताल, 08 अक्टूबर (हि.स.)। नैनीताल में सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। मंगलवार सुबह इस अवसर पर नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के मंदिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई। कलश यात्रा में बंगाली परिधानों में शामिल कुमाउनी महिलाओं और विद्यालयी बच्चों के साथ कुमाऊंनी और बंगाली संस्कृतियां एकाकार होती दिखीं।

कलश यात्रा नयना देवी मंदिर से शुरू होकर रिक्शा स्टैंड और मल्लीताल बाजार से होते हुए पुनः मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई।

उधर, नयना देवी मंदिर में मां दुर्गा का भव्य दरबार सजाया गया है, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आगे महोत्सव के तहत अगले चार दिनों तक धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन होंगे। इस अवसर पर डीएसए मैदान में छोटा मेला भी लगा है।

शोभायात्रा में सुमन साह, डौली भट्टाचार्य, सीमा दास, मंजू बोरा, मुन्नी भट्ट, सीमा पांडे, अनुराधा चंद, विनीता विष्ट, निभा वर्मा, अमित साह, आयोजक संस्था के अध्यक्ष बहादुर बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, दिनेश भट्ट, पीके शर्मा, चंदन कुमार दास, भास्कर बिष्ट, सुरेंद्र चौधरी, शिवराज नेगी, और आशीष वर्मा सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story