कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा डॉ. प्रसना का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन

WhatsApp Channel Join Now
कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा डॉ. प्रसना का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन


नैनीताल, 22 सितंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की छात्रा और संविदा प्राध्यापक डॉ. प्रसन्ना मिश्रा का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान) के पद पर चयन हुआ है। डॉ. प्रसना ने अपनी बीए, एमए और पीएचडी की शिक्षा कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर से प्राप्त की है। उन्होंने ‘जेंडर बेस्ड डिस्क्रिमिनेशन इन डिजास्टर मैनेजमें-अ पॉलिसी इश्यू विद स्पेशल रेफरेंस टू साउथ एशिया’ विषय पर शोधकार्य पूर्ण किया है।

वर्तमान में डॉ. प्रसना श्रीनगर गढ़वाल स्थित एचएनबी केंद्रीय विश्वविद्यालय में रिसोर्स पर्सन के रूप में कार्यरत हैं। काशीपुर निवासी डॉ. प्रसना ने 2018 में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की थी और 2021 में अपनी पीएचडी पूरी की।

उनकी इस सफलता पर विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. पदमसिंह, प्रो. चित्रा पांडे, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, विजिटिंग प्रोफेसर प्रो. ललित तिवारी, चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. कल्पना अग्रहरी, डॉ. हिरदेश कुमार, डॉ. भूमिका प्रसाद, डॉ. मोहित रौतेला, कूटा अध्यक्ष, महासचिव डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. युगल जोशी और डॉ. रितेश साह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story