कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया मुख्य परीक्षाओं का परिणाम
नैनीताल, 25 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने रविवार को शैक्षणिक सत्र 2024 में पंजीकृत विद्यार्थियों की नई शिक्षा नीति पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीए, बीएससी व बीकॉम द्वितीय वर्ग की मुख्य परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने बताया कि इन परीक्षाओं में कुल 16,264 परीक्षार्थियों में 15018 यानी 92.33 परीक्षार्थी उत्तीर्ण एवं 605 अनुत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 641 का परीक्षाफल रोका गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।