मंडलायुक्त ने हर घर नल हर घर जल योजना का किया औचक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
मंडलायुक्त ने हर घर नल हर घर जल योजना का किया औचक निरीक्षण


चम्पावत,, 30 सितंबर (हि.स.)। जनपद भ्रमण के दौरान आयुक्त व मुख्यमंत्री के सचिव ने चाय बागान निरीक्षण के बाद अचानक से सीलिंगटॉक गांव मे पहुंचकर हर घर नल हर घर जल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। कुछ घरों में हर घर जल योजना के तहत नल लगे थे, परंतु उनसे पानी उपलब्ध नहीं हो रहा था। इस संबंध में आयुक्त ने मौके से ही कार्यदाई संस्था जल निगम जल संस्थान को निर्देश दिए कि हर घर को नल से जल देने की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लाभ प्रत्येक परिवार को मिले। उन्होंने निर्देश दिए की उक्त योजना के तहत एक माह के भीतर नलों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

इस दौरान उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, अरविंद गौड़, प्रबंधक चाय बोर्ड राकेश कुमार, पूर्व चाय विकास बोर्ड प्रबंधन डेसमंड, तहसीलदार जगदीश नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story