कुमाऊं कमिश्नर ने डेंजर जोन का किया स्थलीय निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
कुमाऊं कमिश्नर ने डेंजर जोन का किया स्थलीय निरीक्षण


कुमाऊं कमिश्नर ने डेंजर जोन का किया स्थलीय निरीक्षण


कुमाऊं कमिश्नर ने डेंजर जोन का किया स्थलीय निरीक्षण


चम्पावत, 12 अक्टूबर (हि.स.)। कुमाऊं कमिश्नर और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क सुधारीकरण व पहाड़ी ट्रीटमेंट कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस मौके पर कमिश्नर ने जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे और एनएच के अधिकारियों से किए जा रहे सुधारीकरण कार्य की जानकारी ली और स्वाला में हो रहे भू-धंसाव को रोकने के लिए किए गए कार्यों व स्थाई समाधान की जानकारी ली। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि इस स्थान में हो रहे भू-धंसाव आदि को रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर स्थाई समाधान किया जाय।

कमिश्नर ने कहा कि पहाड़ी से लगातार सड़क पर मलबा गिर रहा है और पहाड़ी में हो रहे जल रिसाव के कारण यह पहाड़ी लगातार जो शिथिल होती जा रही है, इसके स्थाई समाधान के लिए एनएच के अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए कार्य कर यात्रा को सुरक्षित करें।

कमिश्नर ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से उनके ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, उसका ही यह नतीजा है कि सड़क पर तेजी से कार्य हो रहा है। आवागमन के लिए सावधानी व सुरक्षात्मक रूप से एनएच 09 (स्वाला) में लगातार निगरानी रखी जाय।

जिलाधिकारी ने कमिश्रन को राष्ट्रीय राजमार्ग 09 स्वाला में किए जा रहे पहाड़ी के स्थाई ट्रीटमेंट कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 09 स्वाला में छोटे व बड़े वाहनों के लिए निर्धारित समयानुसार आवागमन के लिए खोला गया है। साथ ही स्थाई समाधान के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि एन.एच. में लगभग 28 से 29 ऐसे स्थान हैं जहां पर कम भू-धंसाव हुए हैं उन जगहों में भी मरम्मत के कार्य किए जा रहे हैं।

इस दौरान जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल,राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता विवेक कुमार,धीरज,इंजीनियर बृजेश कुमार,पी.डी.जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story