कुमाऊं विवि के छात्र का आईआईएससी बेंगलुरु के इंटीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम में चयन
नैनीताल, 31 मई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के बीएससी-बाॅयो के छठे सेमेस्टर के मेधावी छात्र अर्हत तिवारी का आईआईएससी यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु में केमिकल साइंस में पीएचडी के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिये चयन हुआ है।
अर्हत नैनीताल निवासी अधिवक्ता डॉ. कैलाश तिवारी तथा भारती तिवारी के पुत्र हैं। उनका चयन प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार के बाद हुआ है। डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी, एलुमनी सेल के डॉ. बीएस कालाकोटी, डॉ. एसएस सामंत, कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व डॉ. रितेश साह आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्र को बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।