कुमाऊं विश्वविद्यालय शतरंज में छठी बार बना चैंपियन
हल्द्वानी, 10 सितंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल पुरुष शतरंज टूर्नामेंट चाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर में आयोजित किया गया। इसमें रामनगर, खटीमा, हल्द्वानी, नैनीताल, हल्दूचैड़ के शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में एमबीजीपीजी कॉलेज हल्द्वानी ने छठी बार चैंपियनशिप जीती। एमबीजीपीजी कॉलेज ने सेमीफाइनल में डीएसबी को 3-2 से तथा फाइनल में रामनगर महविद्यालय को 5-0 से पराजित किया। एमबीजीपीजी काॅलेज से आशुतोष सिंह खाती 1529 फिडे रेटेड, अमन सिंह मेहरा डीएसबी कॉलेज नैनीताल से मयंक बिष्ट, प्रियांशु बिष्ट और खटीमा से हिमांशु कुमार 1672 फिडे रेटेड पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के लिए नॉर्थ जॉन टीम में चुना गया। एमबीपीजीपी कॉलेज हल्द्वानी के खिलाड़ियों में आदित्य कुशवाहा, आशुतोष सिंह खाती, मनीष फर्त्याल, जितेंद्र सिंह, अमन मेहरा ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।