हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर ने निकाली तिरंगा यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर ने निकाली तिरंगा यात्रा


हल्द्वानी, 14 अगस्त (हि.स.)। हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली। नगर निगम ऑफिस से यह तिरंगा यात्रा तिकोनिया चैराहे होते हुए एसडीएम कोर्ट से आगे जाकर समाप्त हुई।

इस तिरंगा यात्रा में नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, उप नगर आयुक्त के साथ ही बड़ी संख्या में नगर निगम के सफाई कर्मचारी शामिल हुए। सभी के हाथों में तिरंगा झंडा था और सभी देश भक्ति के नारे लगा रहे थे।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत कुमाऊं मंडल में सभी जगहों पर रैली निकाली जा रही है। ऐसे में आज नगर निगम द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों में देश भक्ति के प्रति उत्साह देखने को मिला है। कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि पहले हमारा देश है उसके बाद अन्य चीज हैं क्योंकि हम सबमें एकता होगी तो सारे काम आसान हो जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story