कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा को मिली भारत सरकार से 'इंस्पायर फेलोशिप'

कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा को मिली भारत सरकार से 'इंस्पायर फेलोशिप'
WhatsApp Channel Join Now
कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा को मिली भारत सरकार से 'इंस्पायर फेलोशिप'


नैनीताल, 02 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की शोध छात्रा आयशा सिद्दीकी को भारत सरकार के डीएसटी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ‘इंस्पायर फेलोशिप’ मिली है। आयशा प्रो. चित्रा पांडे तथा प्रो. गीता तिवारी के निर्देशन में पीएचडी कर रही हैं।

बीएससी तथा एमएससी में भी मिली थी इंस्पायर फेलोशिप-

खटीमा निवासी आयशा मोहम्मद शाकिर सिद्दीकी तथा परवीन सिद्दीकी के बेटी हैं। वह पहले से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उन्हें बीएससी तथा एमएससी में भी इंस्पायर फेलोशिप मिली थी। आयशा ‘वैरिएशन इन द फाइटोकेमिकल्स कांस टिट्यूंट एंड बायो एक्टिवेटी एक्रॉस डिफरेंट ग्रोथ स्टेजेस ऑफ हिपटीस सुआवेलंस पॉट एंड मेलिसा ऑफिसिनलिस एल फ्रॉम उत्तराखंड’ विषय पर शोध करेंगी।

उनकी सफलता पर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, अतिथि व्याख्याता निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी, प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट सहित डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.पैनी जोशी व डॉ.गिरीश खर्कवाल आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story