युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित हुईं कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा दीक्षा भट्ट
नैनीताल, 29 फ़रवरी (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के की शोध छात्रा दीक्षा भट्ट को विज्ञान धाम देहरादून में यूकोस्ट द्वारा आयोजित की गई संगोष्ठी के दौरान युवा वैज्ञानिक का पुरस्कार दिया गया है।
दीक्षा को यह पुरस्कार प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के हाथों दिया गया। दीक्षा डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के अंतर्गत संचालित नैनो साइंस सेंटर के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू के निर्देशन में शोध कर रही हैं। उन्हें यह पुरस्कार इंजीनियरिंग साइंस, मैटीरियल साइंस और नैनो टेक्नोलॉजी पर उनके द्वारा दी गयी मौखिक प्रस्तुति के लिए प्रदान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।