नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल
पौड़ी गढ़वाल, 24 दिसंबर (हि.स.)। कोतवाली पौड़ी पुलिस ने नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। पुलिस आरोपित के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म, पॉक्सो, अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित को विशेष सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) पौड़ी की अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। वहीं सकुशल बरामद किशोरी को नारी निकेतन कोटद्वार भेज दिया गया है।
सीओ सदर पौड़ी तुषार बोरा ने बताया कि तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र स्थित गांव में नेपाली मूल का एक परिवार रहता है। जो गांव के ग्राम प्रधान की भूमि पर बागवानी करने के साथ ही मजदूरी कर परिवार की आजीविका चलाते हैं। बताया कि उक्त परिवार के नेपाली व्यक्ति ने कोतवाली पौड़ी में बीते 19 अक्तूबर को तहसीर सौंपी।
बताया कि मेरी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी बीते 17 अक्तूबर की सुबह 10 बजे के करीब घर से बिना बताए न जाने कहां गई। उसका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस ने प्रकरण में तत्काल जीरो एफआईआर दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ किशोरी के अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि चौकी प्रभारी पाटीसैंण राकेश चौधरी को जांच अधिकारी नामित कर प्रकरण में जल्द आवश्यक कार्रवाई को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। सीओ सदर बोरा ने बताया कि इसी बीच एक दिन लापता किशाेरी ने अपनी मां को फोन किया। जिसके बाद पुलिस ने लापता किशोरी के उक्त नंबर और आरोपित को ट्रेस किया। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। बताया कि आरोपित संदीप सिंह निवासी कोटली गांव, थाना चसाना,
जनपद रियासी जम्मू-कश्मीर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 1200 किमी दूर से किशोरी को सकुशल बरादम कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में आरोपित द्वारा नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने आरोपित पर नाबालिग के अपहरण के साथ ही दुष्कर्म, पॉक्सो की धाराओ को बढ़ाया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपित को विशेष सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) पौड़ी की अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपित को जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी पाटीसैंण राकेश चौधरी, कांस्टेबल प्रदीप नौटियाल, कांस्टेबल हरीश, महिला कांस्टेबल सुमन वर्मा शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

