कोतवाली में पड़े कूड़े के ढेर में लगी आग, एक कार जली
ऋषिकेश 23 अप्रैल (हि.स.)। ऋषिकेश कोतवाली में पड़े कूड़े के ढेर में लगी आग ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कोतवाली में हड़कंप मच गया। सूचना दमकल विभाग को दी गई।
मंगलवार की दोपहर लगभग 12: 00 बजे करीब कोतवाली के अंदर पड़े कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई, जिसने एक्सीडेंटल कार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कोतवाली में मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।