कोटद्वार में जानलेवा करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
कोटद्वार में जानलेवा करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार


पौड़ी गढ़वाल, 15 जून (हि.स.)। एक व्य​क्ति पर जानलेवा करने वाले दो आरोपितों को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक बीते रोज कोटद्वार निवासी जयदीप भट्ट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुलशन रावत व रजनीश रावत ने उनके साथ पुरानी रंजिश के चलत जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। जिसपर पुलिस ने नाजमद आरोपितों के ​खिलाफ संबं​धित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनों आरोपितों को ध्रुवपुर गैस गोदाम वाली गली, कोटद्वार से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी लोेकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दरांती भी बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चमोली, शोएब अली, मुख्य आरक्षी सतेंद्र कुमार, आरक्षी प्रेम सिंह शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story