गढ़वाल सांसद बलूनी पहुंचे कोटद्वार, कार्यकर्ताओं की सुनी समस्याएं
कोटद्वार, 09 सितंबर (हि.स.)। गढ़वाल सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी सोमवार को कोटद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्या सुनते हुए मौके पर संबंधित अधिकारी को निराकरण के निर्देश दिये।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बलूनी ने कहा कि जल्द ही विभाग क्षतिग्रस्त जगह के लिए स्थाई प्रस्ताव दें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।