पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने दी ब्रह्मलीन पायलट बाबा को श्रद्धांजलि
हरिद्वार, 24 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने पायलट बाबा आश्रम पहुंचकर ब्रह्मलीन पायलट बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी प्रमुख शिष्या केको आईकावा से भेंट की। भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि पायलट बाबा ने भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर पद पर रहते हुए कई युद्धों में भाग लिया और देश सेवा में योगदान दिया। इसके बाद एक सन्यासी के रूप में धर्म और मानव सेवा की अनुकरणीय मिसाल पेश की। उनका निधन एक अपूर्णीय क्षति है। जिसे पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन हम सब लोगों को मिलकर उनके नेक कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए। पायलट बाबा को श्रद्धांजलि देने के बाद भगत सिंह कोश्यारी ने कनखल स्थित जगद्गुरू आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात डामकोठी पहुंचकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह भी उनके साथ रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।