नयना देवी मंदिर के बाहर स्थापित हुई केएनएसबी की पहली ई-गैलरी

नयना देवी मंदिर के बाहर स्थापित हुई केएनएसबी की पहली ई-गैलरी
WhatsApp Channel Join Now
नयना देवी मंदिर के बाहर स्थापित हुई केएनएसबी की पहली ई-गैलरी


नैनीताल, 28 मई (हि.स.)। उत्तराखंड के सबसे बड़े नगर सहकारी बैंक दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड के द्वारा नगर की आराध्य देवी मां नयना देवी मंदिर के मल्लीताल स्थित मुख्य प्रवेश द्वार के पास अपनी पहली ‘ई-गैलरी’ व ऑफ साइट यानी अपने बैंक परिसर से इतर पहले एटीएम का मंगलवार को शुभारम्भ किया। ई-गैलरी का औपचारिक शुभारंभ मां नयना देवी मन्दिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह और तिब्बती बाजार के अध्यक्ष पेमा गेकिल सिथर के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष विनय साह ने कहा कि मां नयना देवी की प्रेरणा और आशीर्वाद से बैंक को नयना देवी परिसर में ई-गैलरी खोलने का सुअवसर प्राप्त हुआ। ई-गैलरी से बैंक ग्राहकों, स्थानीय लोगों और पर्यटकों की नकदी आवश्यकताओं, अवशेष की जांच एवं पास बुक में स्वयं प्रविष्टियां करवाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक की पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए पिछले वित्तीय वर्ष में 2,482.05 करोड की जमा राशि, 49.84 करोड़ रुपये की अंश पूंजी और 1,384.62 करोड़ के ऋण और अग्रिम के साथ अच्छी स्थिति रही है। बैंक के सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय कुमार साह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024 की समाप्ति पर बैंक का कुल कारोबार .3,866.67 करोड़ रुपये, सीडी यानी ऋण-जमा अनुपात 55.79 फीसद और सीआरएआर यानी पूंजी पर्याप्तता 12 फीसद की अनिवार्य आवश्यकता के मुकाबले 20.56 फीसद पर रही है।

बैंक के आई टी विभागाध्यक्ष अखिल साह, मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी सुनील लोहनी, व्यवसाय विकास प्रमुख कुमाऊं पर्वतीय क्षेत्र पवन साह, मल्लीताल शाखा के शाखा प्रबंधक सुनील साह, अरुण साह, घनश्याम लाल साह, भगवान सिंह, राजीव साह, विनोद बिष्ट, आनंद सिंह, डॉ. रेखा त्रिवेदी, आनंद खम्पा, मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी, सीबीएसल कंपनी के प्रतिनिधि विकास कुमार, मां नयना देवी अमर-उदय ट्रस्ट के सदस्य घनश्याम लाल साह, दीवान ढैला एवं प्रदीप साह सहित बड़ी संख्या तिब्बती एवं भोटिया माला बाजार के व्यवसायी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story