बाखली और ओपन रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया
नैनीताल, 21 अगस्त (हि.स.)। केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास निगम के 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त दीपक रावत ने भीमताल में स्थित पर्यटन आवास गृह में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित बाखली और ओपन रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने पौधरोपण भी किया।
उल्लेखनीय है कि निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी की पहल पर पहली बार पिछले वर्ष निगम का स्थापना दिवस समारोह के साथ मनाने की शुरुआत हुई थी। इसी कड़ी में लगातार दूसरे वर्ष मंडलायुक्त दीपक रावत ने भीमताल में निगम द्वारा पहाड़ों की कॉलोनी कही जाने वाली परंपरागत बाखली के रूप में निर्मित खुले रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रावत ने कहा कि कुमाऊं मंडल में पर्यटन और अन्य विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने में केएमवीएन की अहम भूमिका है। केएमवीएन आज न केवल पर्यटन को प्रोत्साहित कर रहा है, बल्कि रसोई गैस वितरण, फलों और जड़ी-बूटियों के विपणन, और पेट्रोल पंप व स्टेशनों के संचालन में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। केएमवीएन ने दूरस्थ क्षेत्रों में पर्यटक आवास गृह के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। मंडलायुक्त ने आदि कैशाल और दाड़िमा में ईको टूरिज्म यानी पारिस्थितिकी पर्यटन के लिए निवेश की आवश्यकता बताई, जिससे वहां की विरासत के संरक्षण के साथ पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके।
इस अवसर पर केएमवीएन के एमडी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 49 पेड़ों का पौधरोपण किया जाएगा। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत, केएमवीएन के महाप्रबंधक विजयनाथ शुक्ल, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, दिनेश गुरुरानी सहित केएमवीएन के कई अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।