केएमवीएन कुमाऊं मंडल की पहचान : रावत

WhatsApp Channel Join Now
केएमवीएन कुमाऊं मंडल की पहचान : रावत


-पहली बार हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया केएमवीएन का 47वां स्थापना दिवस

नैनीताल, 21 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं मंडल में पर्यटन एवं अन्य विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 21 अगस्त 1976 को ‘रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनी कानपुर’ में पंजीकृत केएमवीएन यानी ‘कुमाऊं मंडल विकास निगम लिमिटेड’ का पहली बार सोमवार शाम को 47वां स्थापना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर निगम के सूखाताल स्थित पर्यटक आवास गृह में विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व में निगम के एमडी यानी महाप्रबंधक रहे और वर्तमान कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने वर्तमान एमडी डॉ. संदीप तिवारी व महाप्रबंधक एपी बाजपेयी तथा सेवानिवृत्त कर्मी लता बिष्ट के साथ बड़ा सा केक काटा। स्मारक के रूप में ‘ड्रीमलैंड कुमाऊं-ए ट्रेवलर्स पैराडाइज’ नाम की कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया।

मंडलायुक्त रावत ने केएमवीएन को कुमाऊं मंडल की पहचान व प्रतिनिधि बताते हुए उसकी अपनी ‘घर जैसा लगने’ की अलग ‘ब्रांड वैल्यू’ एवं कुमाऊं मंडल में पर्यटन, गैस एवं उद्योग आदि विभिन्न क्षेत्रों में पायनियर यानी प्रणेता होने को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि उसके पर्यटक आवासों की लोकेशन उसकी यूएसपी यानी विशिष्टता है।

निगम में लगातार सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिकों की जगह नई नियुक्तियों के साथ निरंतरता बनाए रखने, कुमाऊं मंडल के कम प्रसिद्ध धार्मिक, सांस्कृतिक स्थलों को विकसित करने एवं युवाओं के लिए ‘बर्ड वॉचिंग’, कुकिंग, गाइड आदि क्षेत्रों में रोजगारपरक छोटी अवधि के रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के मंत्र भी दिए।

निगम के प्रबंध निदेशक डॉ संदीप तिवारी ने अगले वर्ष से स्थापना दिवस कार्यक्रम में निगम के अन्य पूर्व प्रबंध निदेशकों को भी बुलाकर उनके अनुभवों का लाभ लिये जाने की योजना बताई। इस कार्यक्रम की पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, निगम के महाप्रबंधक एपी वाजयेयी ने संचालन के साथ निगम की स्थापना के इतिहास के साथ इस वर्ष 11 करोड़ के पुराने देयकों के भुगतान के साथ निगम का वर्तमान टर्नओवर 457 करोड़ रुपए होने की जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारी भुवन कांडपाल व संतोष पंत सहित अन्य कर्मियों ने अपने अनुभव सुनाते हुए निगम को अपने लिए देवतुल्य बताया।

इस अवसर पर निगम के कार्मिक अधिकारी मो. ताहिर, प्रोजेक्ट सेल अधिकारी प्रकाश चंदोला, गिरधर मनराल, हेमंत जोशी, दीपक पांडे, अशोक पांडे, शिव प्रसाद, मंजुल सनवाल, ललित तिवारी, रवि साह, विक्रम साह, भगवती लोहनी, रजनी बिष्ट व बीना कर्नाटक सहित समस्त कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज

Share this story