(संशोधित) किसानों ने किया तहसील परिसर में प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now

रुड़की, 11 जून (हि.स.)। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (रोड) के बैनर तले गुरुवार को किसानों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी सात दिन के भीतर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन (रोड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा कि किसान आज भी उपेक्षित और शोषित हैं। सरकारें बदलती रहीं, पर किसानों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को उनका हक और सम्मान नहीं मिला, तो संगठन सड़कों पर उतरकर आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।

ज्ञापन में गन्ना भुगतान में हो रही देरी, सिंचाई के लिए नलकूपों की बिजली आपूर्ति की अनियमितता, एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे हाईवे से प्रभावित हो रहे ग्रामीण मार्गों, राशन वितरण की गड़बड़ियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की दुर्दशा, शिक्षकों की भारी कमी, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर हो रही आरटीओ कार्रवाई और जलभराव की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।

उन्होंने कहा कि आरटीओ खेती-किसानी में इस्तेमाल हो रही ट्रैक्टर ट्रॉली के अनावश्यक चालान काटे जा रहे हैं। बरसात के मौसम में जलभराव आम हो गया है क्योंकि नालियों की सफाई और पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की जाती। राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने प्रशासन को साफ कहा कि अगर एक सप्ताह में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई, तो यूनियन उग्र आंदोलन शुरू करेगी। यह आंदोलन तहसील से लेकर राजधानी तक जाएगा।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष कुंवर रंजीत कुशवाहा, सुभाष त्यागी, शाहबाज़, पंकज कुमार, पवन त्यागी, मुकेश शर्मा, सतीश कुमार, मलखान सिंह, राहुल शर्मा सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे। किसानों ने एक स्वर में चेतावनी दी कि अब और इंतज़ार नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

Share this story