प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबाें के जीवन में आया बदलाव, 301 लाभार्थियों काे सौंपी चाबी

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबाें के जीवन में आया बदलाव, 301 लाभार्थियों काे सौंपी चाबी


गोपेश्वर, 17 सितंबर (हि.स)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों को चाबी और गृह प्रवेश के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पात्रों को ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी और खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट ने चाबी और गृह प्रवेश का प्रमाण-पत्र दिया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित तबके को आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इससे लोगों की आजीविका में बदलाव आया है। इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे होना है। अधिक से अधिक गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि पात्र व्यक्तियों का चयन कर पोखरी विकासखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 301 आवास बनाए गए और सभी लाभार्थियों को चाबी के साथ गृह प्रवेश का प्रमाण-पत्र दिया गया है। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब और असहाय लोगों की मदद की जाएगी। इस दाैरान जेष्ठ प्रमुख पूरण सिंह, सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य, एडीओ पंचायत संजय कुमार शांडिल्य, सुमित रावत आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story