कैम्पटी रेंज के जंगल में लगी आग तीन घंटे में काबू
देहरादून, 26 मई (हि.स.)। मसूरी वन प्रभाग के कैम्पटी रेंज के जंगल में अचानक आग लग गई। वन क्षेत्राधिकारी कैम्पटी हेमंत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में वनकर्मीयों मौके पर पहुंचे और करीब तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।
वन क्षेत्राधिकारी कैम्पटी हेमंत सिंह बिष्ट ने बताया कि कैम्पटी बायपास के समीप धार गांव के सिविल क्षेत्र में चीड़ के वनक्षेत्र के अंतर्गत आग लगने के बाद वनकर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। उक्त जंगल सिविल क्षेत्र में आता है। वहीं वनाग्नि की घटनाओं के दृष्टिगत आसपास के वन क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई कि बेवजह कोई भी जंगल में आग ना लगाए। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।