पूर्व मुख्यमंत्री बोले- हर बैलेट बॉक्स की मतगणना पर रखें नजर, मुस्तैदी के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करें चुनाव एजेंट
देहरादून, 03 जून (हि.स.)। चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को मतगणना स्थलों पर नियुक्त चुनाव एजेंटों के साथ बैठक की और अत्यधिक सतर्कता बरतने के साथ हर राउंड में हर बैलेट बाक्स की मतगणना पर कड़ी नजर रखने को कहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मतगणना स्थल पर मुस्तैदी के साथ कार्य करने का आग्रह किया। त्रिवेंद्र रावत ने ऋषिकेश भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, निवर्तमान मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाई, भाजपा जिलाध्यक्ष रुड़की शोभाराम प्रजापति, जिलाध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल समेत पदाधिकारियों की उपस्थिति में हरिद्वार जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की ओर से बनाए गए एजेंटों की बैठक ली। इस दौरान धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, ज्वालापुर विधायक आदेश चौहान आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।