केदारनाथ धाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, तीर्थयात्रियों की राह आसान बनाने में जुटा प्रशासन
रुद्रप्रयाग, 10 सितंबर (हि.स.)। केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन तक सजग है। केदारघाटी के यात्रा पड़ावों पर व्यवस्था के साथ तीर्थयात्रियों को होने वाली समस्याओं को लेकर प्रशासन की कड़ी निगरानी है। प्रशासन देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की राह आसान बनाने में जुटा हुआ है।
द्वितीय चरण की केदारनाथ धाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में तीर्थयात्री पैदल यात्रा मार्ग से धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। पैदल यात्रा मार्ग पर यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जिलाधिकारी अब केदारघाटी में ही डेरा जमा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने बताया कि यात्रियों की समस्याओं को जानने के लिए सोनप्रयाग, गौरीकुंड सहित पैदल यात्रा मार्ग और धाम का निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केदारनाथ हाईवे पर सोनप्रयाग स्लाइडिंग जोन दिक्कतें पैदा कर रहा है। स्लाइडिंग जोन का स्थाई निराकरण जरूरी है। एनएच को भी इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यहां पर हर समय जेसीबी मशीन के अलावा सुरक्षा जवान तैनात हैं। उन्होंने कहा कि धाम सहित पैदल मार्ग और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी यात्रा की हरेक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। यात्रियों को यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो उनसे फीडबैक लिया जा रहा है। उन्होंने सभी यात्रियों से अपील की कि वह खराब मौसम में यात्रा न करें। साथ ही अपने साथ आवश्यक सामग्री जैसे छाता, रेनकोट, दवाईयां आदि लेकर चलें। यदि यात्रियों को कोई परेशानी होती है तो वह सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि धाम पहुंच रहे यात्रियों को सभी सुविधाएं मिले।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।