कुंड पुल के बाधित होने से केदारघाटी की जनता परेशान

WhatsApp Channel Join Now
कुंड पुल के बाधित होने से केदारघाटी की जनता परेशान


- मंदाकिनी नदी के कटाव से आधार स्तम्भ हो रहा खोखला

रुद्रप्रयाग,10 अगस्त (हि.स.)। विगत दो हफ्तों से कुंड में पुल के आधार स्तंभ के बोल्डर और पुश्ता उखड़ने से इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों के लिए आवाजाही बाधित की गई है। हालांकि दुपहिया वाहनों के लिए मार्ग खुला हुआ है। केदारघाटी में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के चलते कई स्थानों पर मोटरमार्ग खिसक जाने से यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है। सबसे बड़ी समस्या तो तब आड़े आई जब कुंड में केदारनाथ जाने वाले भारी भरकम लोहे के पुल के एक साइड के आधार स्तंभ के पत्थर निकल चुके हैं और इस स्थान पर लगभग पांच मीटर स्थान रिक्त हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनएच विभाग इस मार्ग को चार पहिया वाहनों के लिए अवरोधित किया है।

मंदाकिनी नदी का पानी उफान पूरी तीव्रता पर है। लगातार हो रही बरसात से इस स्थान पर अभी मरम्मत का कार्य नहीं किया जा सकता है। मार्ग खुला ना होने के बाद गुप्तकाशी चुन्नी बैंड मोटरमार्ग से चार पहिया वाहनों को आवाजाही करनी पड़ रही है। गुप्तकाशी से चुन्नी बैंड के बीच वाहनों का इतना दबाव है कि आए दिन कई घंटे जाम की स्थिति इस मार्ग पर देखने को मिल रही है, जिस कारण लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में तय समय से काफी अधिक लग रहा है।

कुंड पुल के साथ-साथ कुंड से लगभग चार सौ मीटर आगे मंदाकिनी नदी के तट पर लगभग बीस मीटर नवनिर्मित पुश्ता क्षतिग्रस्त होने से निकट दिनों में यह मार्ग कभी भी खिसक सकता है। हालांकि ऊपर से दिखने में मोटर मार्ग बेहतरीन दिख रहा है, लेकिन नीचे से खोखला होने पर यहां पर कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।कुंड गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर कालीमठ गेट के निकट मार्ग का 20 मीटर हिस्सा जमीदोज होने से यह मार्ग भी जानलेवा बना हुआ है।

वहीं एनएच के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने कहा कि बरसाती मौसम में कार्य करना कठिन है, लेकिन बरसात के रुकते ही उक्त सभी मार्गों का मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story