केदार घाटी आपदा: मुख्यमंत्री धामी पिछले 72 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग

WhatsApp Channel Join Now
केदार घाटी आपदा: मुख्यमंत्री धामी पिछले 72 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग


केदार घाटी आपदा: मुख्यमंत्री धामी पिछले 72 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग


-केदारनाथ से लिनचोली के लिए 373 यात्री रवाना, 110 यात्री सुरक्षित पहुंचे चौमासी

देहरादून, 04 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले 72 घंटों से केदारघाटी रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। यात्रियों को लगातार फूड पैकेट्स, पानी सहित चिकित्सा उपचार आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन केदारनाथ धाम में फंसे 373 यात्रियों, स्थानीय लोगों एवं मजदूरों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं अन्य सुरक्षा बलों की मदद से लिनचोली तक पहुंचाने के लिए रवाना कर दिया गया है। लिनचोली से एयर लिफ्ट कर इन सभी को रेस्क्यू किया जाएगा। वहीं केदारनाथ हैलीपैड पर अभी 570 यात्री, स्थानीय लोग और मजदूर एयर लिफ्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। केदारनाथ में सभी लोगों के लिए जिला प्रशासन, बीकेटीसी और तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा फूड पैकेट्स, पानी की बोतलें, फल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

इधर, रामबाड़ा चौमासी ट्रैक से एनडीआरएफ एव एसडीआरएफ की ओर से 110 यात्रियों को रेस्क्यू कर चौमासी पहुंचा दिया गया है। ट्रैक पर सुरक्षा बलों की ओर से यात्रियों को लगातार फूड पैकेट्स, पानी सहित चिकित्सा उपचार उपलब्ध करवाया गया। अब तक इस मार्ग से 534 से अधिक यात्रियों और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story